Rajasthan Exam Calendar 2025-26: राजस्थान RPSC, RSSB सभी भर्तियों का नया एग्जाम कैलेंडर जारी, जानें SI, REET, CET सहित परीक्षा सभी की तारीखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप राजस्थान सरकारी नौकरी (Rajasthan Sarkari Naukri) की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह सबसे बड़ा गोल्डन चांस है, दरअसल राजस्थान के दो सबसे बड़े भर्ती विभाग राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा Rajasthan Exam Calendar 2025-26 जारी कर दिया गया है।

यह एग्जाम कैलेंडर अगले डेढ़ साल में आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं के आधार पर जारी किया गया है, जिसमें REET, 1st Grade, 2nd Grade, VDO, CET सहित विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाएं शामिल है। अब आपको SI (सब इंस्पेक्टर), REET Mains, CET और अन्य सभी भर्तियों की इन फिक्स एग्जाम डेट के आधार पर अपनी प्रिपरेशन स्टार्ट कर देनी चाहिए।क्योंकि अब तैयारी में कोई बहाना नहीं चलेगा, आपके पास इन एग्जाम को क्रैक करने के लिए बहुत कम समय बचा है।

Rajasthan Exam Calendar 2025-26 Overview

Exam OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB), Rajasthan Public Service Commission (RPSC)
Exam NameREET, 1st Grade, 2nd Grade, CET, SI, Mahila Supervisor, Lab Assistant, LDC, Driver & Others
Exam Starting Date2 Nov 2025 (VDO)
Exam Closing Date18 July 2026
Negative Marking1/3 All Exams Without CET
Job LocationRajasthan
CategoryRajasthan RPSC RSSB Exam Date 2025

सबसे पहले जान लो: राजस्थान एग्जाम कैलेंडर किसने और कहां जारी किया?

राजस्थान एग्जाम कैलेंडर आरएसएसबी (RSSB) और आरपीएससी (RPSC) द्वारा जारी किया गया है, यह दोनों ही विभाग राज्य की अलग अलग भर्तियों का आयोजन करते है, लोक सेवा आयोग द्वारा फर्स्ट ग्रेड, सेकंड ग्रेड और सब इंस्पेक्टर एग्जाम के लिए अक्टूबर 2025 में RPSC New Exam Calendar जारी किया गया है।
जबकि थर्ड ग्रेड, महिला सुपरवाइजर, जमादार, एग्रीकल्चर सुपरवाइजर और ड्राइवर और कंडक्टर सहित अन्य सभी पदों के लिए चयन बोर्ड द्वारा 12 सितंबर 2025 को RSSB New Exam Calendar जारी किया गया है। एग्जाम कैलेंडर में दी गई तारीखों से पता चलता है कि सरकार अगले साल भर्ती प्रक्रिया को कितनी तेजी से पूरा करने वाली है।

Rajasthan Exam Calendar 2025-26 लेटेस्ट अपडेट्स

इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सभी एग्जाम डेट्स से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी और फुल एग्जाम शेड्यूल जानने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड और लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। इन परीक्षाओं की शुरुआत 2 नवंबर 2025 को ग्राम विकास अधिकारी (VDO) से की है, जो 12 से 18 जुलाई 2026 को सेकंड ग्रेड एग्जाम पर खत्म हो रही है।

RPSC And RSSB Exam Calendar 2025-26, सभी Official Exam Dates की लिस्ट

यह लिस्ट कर्मचारी चयन बोर्ड और लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा की तारीखों की है। अपनी परीक्षा की तारीख को तुरंत टारगेट (Target) बनाओ और आज ही तैयारी शुरू कर दो:

परीक्षा का नाम परीक्षा की तारीख
VDO एग्जाम डेट02 नवम्बर 2025
बस कंडक्टर एग्जाम डेट06 नवंबर 2025
प्लाटून कमांडर एग्जाम डेट22 नवम्बर 2025
व्हीकल ड्राइवर एग्जाम डेट23 नवम्बर 2025
महिला सुपरवाइजर एग्जाम डेट26 दिसम्बर 2025
कॉन्ट्रैक्ट आयुष ऑफिसर एग्जाम डेट26 दिसम्बर 2025
जमादार ग्रेड-।। एग्जाम डेट27 दिसम्बर 2025
REET Mains Exam Date17 से 21 जनवरी 2026
CET ग्रेजुएट लेवल एग्जाम डेट20 से 22 फरवरी 2026
लैब असिस्टेंट एग्जाम डेट22 फरवरी 2026
एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम डेट08 मार्च 2026
राजस्थान SI एग्जाम डेट05 अप्रैल 2026
CET 12th Level एग्जाम डेट08 से 10 मई 2026
1st Grade टीचर एग्जाम डेट31 मई से 16 जून 2026
LDC एग्जाम डेट05 से 06 जुलाई 2026
2nd Grade एग्जाम डेट12 से 18 जुलाई 2026

RPSC RSSB Exam जिनके फॉर्म भरे गए या नहीं? अपनी तैयारी की राह चुनो

फॉर्म भरने की तारीखें आपकी तैयारी की रणनीति (Strategy) को तुरंत बदल देती है, जानिए आपको किस पर फोकस करना है।
गुड न्यूज़: इन भर्तियों के फॉर्म भरे जा चुके हैं, अब आपको सिर्फ तैयारी पर फोकस करना है, इन भर्तियों के आवेदन की प्रक्रिया हाल ही में पूरी हो चुकी है, अब केवल तैयारी करके रिवीजन और मॉक टेस्ट पर ध्यान दें।
Form भरे जा चुके है:

  • VDO एग्जाम
  • बस कंडक्टर
  • प्लाटून कमांडर
  • व्हीकल ड्राइवर
  • महिला सुपरवाइजर
  • राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर
  • 1st Grade टीचर
  • 2nd Grade एग्जाम
  • कॉन्ट्रैक्ट आयुष ऑफिसर एग्जाम
  • जमादार ग्रेड-।। एग्जाम
  • REET Mains Exam

Job Alert: बाकी बची भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है, जिन महत्वपूर्ण राजस्थान भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म आने बाकी हैं, उनके ऑफिशियल नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी होंगे, दिसंबर 2025 से पहले-पहले इन सभी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी:

  • CET ग्रेजुएट लेवल एग्जाम
  • लैब असिस्टेंट एग्जाम
  • एग्रीकल्चर सुपरवाइजर एग्जाम
  • CET 12th Level एग्जाम
  • LDC एग्जाम

इन भर्तियों के लिए फॉर्म कभी भी भरे जा सकते है इसके लिए अपने सभी डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार रखें, इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आरएसएसबी (RSSB) एवं RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने वाले अपडेट्स को चेक करते रहें।

Rajasthan Exam Calendar 2025-26 Check

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment