HARYANA CET 2025 Computer Mock Test 03By Free Job Alert / February 22, 2025 WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now HARYANA CET 2025 Computer Mock Test 03 1 / 301. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है ? (A) मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड (B) मेमोरी इमेज प्रोसेसिंग स्टेट (C) मार्जिनल इनपुट स्टोरेज (D) माइक्रो इन्फार्मेशन प्रोसेसिंग स्टेट 2 / 302. बी आई ओ एस (BIOS) का पूरा नाम है ? (A) गिनर्स इनपुट ऑपरेशन सिंबल (B) बेसिक इंटरफेस ओरिएंटेड सर्विस (C) बाइनरी इंटरचेंज ऑपरेशन सिस्टम (D) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम 3 / 303. कम्प्यूटर के बिना काम नहीं कर सकते ? (A) माउस -II (B) इंटरनेट (C) सीपीयू (D) स्कैनर 4 / 304. कम्प्यूटर चिप का दूसरा नाम है ? (A) सीपीयू (B) माइक्रोप्रोसेसर (C) माइक्रोचिप (D) मदरबोर्ड 5 / 305. सीपीयू से सम्बद्ध उपकरणों को जिसे कम्प्यूटर एक्सेस कर सकता है कहलाते है ? (A) पेरिफेरल्स (B) कम्प्यूटर कम्पोनेंट्स (C) हार्डवेयर (D) कंट्रोल यूनिट्स 6 / 306. जब कम्प्यूटर स्विच ऑन किया जाता है तथा ऑपरेटिंग सिस्टम हार्ड डिस्क से मेन मेमोरी में लोड होता है, तो उस प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? (A) मल्टी-प्रोसेसिंग (B) फेचिंग (C) बूटिंग (D) प्रोसेसिंग 7 / 307. कम्प्यूटर में इस्तेमाल होने वाली इंटीग्रेटेड सर्किट (आईसी) चिप बनाने में निम्नलिखित में से कौन से रासायनिक तत्व, एक टेट्रावालेंट उपधातु का इस्तेमाल किया जाता है ? (A) सिलिकॉन (B) चाँदी (C) कॉपर (D) सोना 8 / 308. एक सीरियल पोर्ट कर सकता है ? (A) केवल हार्ड ड्राइव से जानकारी स्थानांतरित करना (B) केवल हार्ड ड्राइव को जानकारी स्थानांतरित करना (C) (a) और (b) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं 9 / 309. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्सनल कम्प्यूटर में कम्प्यूटिंग करता है ? (A) मदरबोर्ड (B) सीपीयू (C) RAM (D) BIOS 10 / 3010. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) में होता है ? (A) आगत, निर्गत एवं प्रोसेसिंग (B) नियंत्रक यूनिट, प्राथमिक स्टोरेज एवं गौण स्टोरेज (C) नियंत्रण यूनिट, अरिथमेटिक तर्क यूनिट एवं प्राथमिक स्टोरेज (D) नियंत्रण यूनिट, प्रोसेसिंग एवं प्राथमिक स्टोरेज 11 / 3011. कम्प्यूटर के किस भाग को नर्व सेंटर कहा जाता है ? (A) कंट्रोल यूनिट (B) हार्डवेयर (C) प्रोग्राम्स (D) सॉफ्टवेयर 12 / 3012. कोई व्यक्ति "कम्प्यूटर साक्षर' कहलाता है, यदि वह सक्षम हो केवल ? (A) प्रोग्राम लिखने में (B) दूसरे कम्प्यूटर को हैक करते हैं (C) आवश्यक एप्लिकेशनों को चलाने में (D) एंटी- वायरस सॉफ्टवेयर बनाने में 13 / 3013. किसी भी सुरक्षित वेबसाइट के यू.आर.एल. में सुरक्षा प्रमाण पत्र पैडलॉक का रंग..... होता है ? (A) लाल (B) नीला (C) पीला (D) हरा 14 / 3014. कम्प्यूटर की प्रसंस्करण गति को नापा जाता है ? (A) MIPS (मिलियन इंस्ट्रक्शन प्रति सेकेण्ड) में (B) घड़ी के MHz में (C) (a) तथा (b) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं 15 / 3015. अंकगणितीय एवं तार्किक (लॉजिकल) संक्रियाएं करने वाले संसाधक (प्रोसेसर) को क्या कहा जाता है ? (A) ALU (B) Microprocessor (C) RAM (D) CPU 16 / 3016. BIOS OTORIT CATET ? (A) सिस्टम को अपडेट करना (B) सिस्टम हार्डवेयर के पुर्जा को प्रारंभ करना (C) सिस्टम के प्रदर्शन को सुनिश्चित करना (D) सिस्टम को क्रेश होने से बचाना 17 / 3017. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पेरीफेरल डिवाइस नहीं हैं ? (A) मदरबोर्ड (B) कीबोर्ड (C) प्रिंटर (D) मॉनिटर 18 / 3018. निम्नलिखित में से कौन सा आम तौर पर कंप्यूटर का एक पेरिफेरल नहीं माना जाता है ? (A) हार्ड ड्राइव (B) कीबोर्ड (C) माउस (D) प्रिंटर 19 / 3019. निम्नलिखित में से कौन दिए गए समूह से संबंधित नहीं है ? (A) बेमिन बड्डी (B) सी.पी.यू (C) मदर बोर्ड (D) हार्ड डिस्क 20 / 3020. VLSI का पूर्ण अर्थ है ? (A) वेरीफाइड लार्ज सिस्टम इंटीग्रेशन (B) वेरी लार्ज स्केल इंटीग्रेशन (C) विलेज लेवल सिस्टम इंटीग्रेशन (D) वर्चुअल लाइट सिस्टम इन्फार्मेशन 21 / 30Q 22. कम्प्यूटर सिस्टम जिसे किसी भी भंडारण यंत्र की आवश्यकता नहीं होती है ? (A) तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर (B) डिजिटल (C) एनालॉग (D) हाइब्रिड 22 / 30Q 23. वर्ष 2015 तक कम्प्यूटर की पीढ़ियों का उत्पादन हुआ हैं ? (A) तीन (B) पाँच (C) छः (D) चार 23 / 30Q 24. मेमारी आकार और प्रदर्शन के आधार पर, किस प्रकार के कम्प्यूटर को “बिग आयरन (Big iron)" के रूप में जाना जाता हैं ? (A) सुपर कम्प्यूटर (B) मिनी कम्प्यूटर (C) माइक्रो कम्प्यूटर (D) मेनफेम कम्प्यूटर 24 / 30Q 25. सर्वप्रथम एप्पल कम्प्यूटर कौन सा था ? (A) एप्प लिसा (B) एप्पल II (C) एप्पल I (D) मैकिटॉश 25 / 30 Q 26. दुनिया का पहला प्रोग्रामर किसे माना जाता है ? (A) टिम बरनर्स-ली (B) एडा लवलेस (C) स्टीव वोज्निएक (D) एलन ट्यूरिंग 26 / 30Q 27. कम्प्यूटर की किस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए यांत्रिक (मैकेनिकल) भाषा का प्रयोग किया जाता है ? (A) पहली (B) दूसरी (C) चौथी (D) तीसरी 27 / 30Q 28. निम्नलिखित में से कौन सी श्रेणी, पुणे में विकसित भारत की सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर श्रेणी हैं ? (A) विज्ञानेश्वर (B) शक्ति (C) परम (D) धनुष 28 / 30Q 29. कौन सा 'बैकअप' के बारे में सच नहीं हैं ? (A) कम्प्यूटर को नियमित रूप से बैकअप की आवश्यकता नहीं हैं (B) यह कारोबार की निरंतरता योजना का हिस्सा हैं (C) कम्प्यूटर फाइलों की सटीक प्रतिलिपि (D) ऑफ-साइट और ऑन-साइट पर बैकअप अधिक फायदेमंद होते हैं 29 / 30Q 30. निम्न में से कौन कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ? (A) प्रिंटर (B) माऊस (C) की-बोर्ड (D) कम्पाइलर 30 / 3031. निम्नलिखित में से वर्ष 1976 में विकसित सर्वप्रथम सुपर कम्प्यूटर कौन सा है ? (A) पीईटी (B) पीसीडब्ल्यू (C) के-I (D) एकॉन एटम Your score isThe average score is 56% 0% Restart quiz WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now